When was OnePlus 12 launched?आ गया धूम मचाने one plus 12 और One Plus 12 R का यह फ़ोन फीचर्स देख के रह जायेगे दंग

When was OnePlus 12 launched
When was OnePlus 12 launched

When was OnePlus 12 launched-
वन प्लस के इस फ़ोन के इस फ़ोन को चीन मार्केट में 5 दिसंबर 2023 को लॉन्च कर दिया गया था। अब इसके भारतीय मार्केट में लॉच करने की बात की जा रही है। इस फ़ोन मॉडल्स में One Plus 12 और One Plus 12 R लांच की जाने की बात की जा रही है। लांच से पहले इसके स्पेक्स का खुलासा हो गया है जिसमें फोन में क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का उपयोग, 24 जीबी तक रैम, शीर्ष 1 टीबी स्टोरेज, बड़ी 5,400mAh बैटरी और आईपी65 रेटिंग शामिल थी । 

आज हम आपको One Plus 12 और One Plus 12 R की मार्केट में कीमत और इसके तगड़े फीचर्स और इससे जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। 

One Plus 12 Key Specification 

वन प्लस 12 और वन प्लस 12 R के महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में नीचे बताया गया है जिनको जानना आपके लिए आवशयक है। 

FeatureSpecification
BrandOne Plus 12
RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 48 MP + 64 MP
Front Camera32 MP
Battery5400 mAh
Display6.82 inches (17.32 cm)
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 750
RAM TypeLPDDR5X
Best in ClassRAM

Read Also: When Oppo Reno 11 Pro 5G Launched in India: आ रहा DSLR को टक्कर देने वाला Oppo का तगड़े फीचर्स वाला फ़ोन देखे पूरी जानकरी

One Plus 12 Display 

One Plus 12 Display
_When was OnePlus 12 launched

इस फ़ोन में डिस्प्ले क्वालिटी अच्छी दी गई है। इसमें एक बड़ी 6.82 इंच की सुपर फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोलुशन साइज QHD+ (3168x1440) है। यह 120 Hz रेफरेंस रेट के साथ दी गई है। इस डिस्प्ले की  पिक ब्राइटनेस 4,500nits होने वाली है। 

इसी के साथ One Plus 12 R की डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें 6.78 इंच (17.22 सेमी) की बड़ी 439 पीपीआई, ओएलईडी120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ दी जा रही है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन1220 x 2712 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 439 पीपीआई है। इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास, ग्लास विक्टस 2 का उपयोग किया गया है। 


Read Also: Sumsung S24 Ultra Release Date in India : आ रहा है सेमसंग का Ai फीचर्स और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3  वाला फ़ोन देखे पूरी खबर 


One Plus 12 Camera 

One Plus 12 Camera
_When was OnePlus 12 launched

इस फोन के कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो इसमें फ्रंट कैमरा 32 MP का , प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT-T808 पिक्सेल स्टैक्ड और अल्ट्रा वाइड 48MP Sony IMX581 और टेलीफोटो कैमरा 64MP का दिया गया है। जिसमे धांसू पिक्चर क्लिक कर पाएंगे। 

One Plus 12 R में  आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी कैमरा सेटअप मौजूद है। 


Read Also : Poco X6 Pro 5g Launch Date in India: POCO का एक और नया मोबाइल फ़ोन हुआ लॉच देखे specification और देखे price 


One Plus 12 Processor 

One Plus 12 Processor
_When was OnePlus 12 launched

इस वन प्लस के फ़ोन में आपको काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का चिपसेट दिया गया है जिससे फ़ोन मक्खन जैसा स्मूथ चलेगा। इसी के साथ इसमें भंडारण क्षमता 256GB/512GB दी गई है और 1TB एक्सेन्डेबल। यह एंड्राइड 14 पर रन करेगा। 

इसी के साथ One Plus 12 R में ऑक्टा कोर का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। इसकी  रैम 8 जीबी और इटर्नल मेमोरी 128 जीबी है। यह मोबाइल फ़ोन एंडरॉयड वी14 पर रन करेगा। 

One Plus 12 Battery and Charger 

One Plus 12 Battery and Charger
When was OnePlus 12 launched

इस मोबाइल फ़ोन में आपको 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसको एकबार चार्ज करने पर दिन भर का बैकअप देती है। इसी के साथ इसमें 100W वायर्ड चार्जर दिया जाता है जो बहुत फ़ास्ट फ़ोन को चार्ज करने की सुविधा देता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जर की सपोर्ट भी गई है। 

One Plus 12 R में आपको ली-पॉलिमर 5500 mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें USB Type Port C 100 W का सुपर वूक फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। 

When was OnePlus 12 launched

यह फ़ोन चीनी मार्केट में लांच हो चूका है और वैश्विक स्तर पर लांच की जाने की बात की ज रही। यह 23 जनवरी 2024 को वैश्विक स्तर पर लांच किया जा सकता। और जल्द ही यह मार्केट में आने वाला है और आप इसे अपना बना सकते है। 

_When was OnePlus 12 launched

One Plus 12 की कीमत 

इस फ़ोन की कीमत की बात की जाये तो सूत्रों से इसकी कीमत के बारे में सुचना मिले है की 69,999 रूपये होने की उम्मीद की जा रही है। और वही One Plus 12 R की कीमत की बात करे तो 48,990 रूपये होने की उम्मीद की जा रही है। 

conclusion 

साल 2024 में बहुत सारे मोबाइल्स कंपनी ने बजट के अनुसार फ़ोन्स  लांच किये जा रहे है उन्ही में से आज आपने वन प्लस 12 और वन प्लस  12 R के key स्पेसिफिकेशन के बारे में जाना। अगर आपको ये जानकारी अच्छी  तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.