When Oppo Reno 11 Pro 5G Launched in India: आ रहा DSLR को टक्कर देने वाला Oppo का तगड़े फीचर्स वाला फ़ोन देखे पूरी जानकरी

When Oppo Reno 11 pro 5G Launched in India

When Oppo Reno 11 pro 5G Launched in India :
ओप्पो एक चाइनीज कंपनी है जो अपने बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इस बार भी ओप्पो कंपनी ने 2 सेगमेंट Oppo 11 और Oppo 11  Pro को लॉन्च किया गया है। इस कंपनी ने बेहतरीन कैमरा कवालिटी को फ़ोन्स को मार्केर्ट में उतारा है जो की मिडरेंज फ़ोन्स है। ओप्पो कंपनी के रेनो सीरीज का फोकस बेहतरीन डिजाइन और केमरा इनोवेशन पर ही रहता है। ओप्पो उपयोगकर्ता को बेहतरीन क्वालिटी उपलब्ध कराई जाती है जिससे ओप्पो यूजर भी इन फ़ोन्स की तरफ आकर्षित होती है। रेनो सीरीज के लॉन्च के बाद ओप्पो कम्पनी ने भारतीय मार्किट में अपनी प्रसूतता बढ़ाई है। 

आज हम रेनो सीरीज के बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स वाले इन फ़ोन्स के फीचर्स के बारे में जानेगे। इससे जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। अतः अन्त तक जरूर पड़े। 

इन नए स्मार्टफोन को मिडरेंज पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है। इन स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स और फ़ास्ट 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। 

Oppo Reno 11 Pro 5G Specification

इस फ़ोन के महत्वपूर्ण बिन्दुओ का सक्षेप में विवरण किया गया है जिसमे कैमरा फीचर्स और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ को इंगित किया गया है। 

FeatureSpecification
Display6.74-inch (1240x2772)
ProcessorMediaTek Dimensity 8200
Front Camera32MP
Rear Camera50MP + 32MP + 8MP
RAM8GB, 12GB
Storage256GB
Battery Capacity4600mAh
OSAndroid 14
BrandOppo
ModelReno 11 Pro 5G
Price in India₹39,999
Release date12th January 2024
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Body typeGlass
Dimensions (mm)162.00 x 74.20 x 7.60
Weight (g)181.00
Fast chargingProprietary
ColorsPearl White, Rock Grey
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.74
TouchscreenYes
Resolution1240x2772 pixels
Pixels per inch (PPI)450
ProcessorOcta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 8200
Internal storage256GB
Expandable storageNo
Dedicated microSD slotNo


Oppo Reno 11 Pro 5G Camera 

Oppo Reno 11 Pro 5G Camera

ओप्पो कंपनी ने तगड़े लेवल का कैमरा दिया है जो की ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP IMX890 मेन कैमरा, 32MP IMX709 RGBW टेलीफोटो सेंसर 2x जूम के साथ, और 8MP IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर शामिल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 32MP IMX709 RGBW सेल्फी कैमरा मौजूद है । इस डिवाइस में 50MP Sony LYT600 मेन कैमरा, 32MP IMX709 टेलीफोटो कैमरा (2X ऑप्टिकल जूम के साथ), और 8MP IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर से बना ट्रिपल कैमरा सेटअप है दिया गया है। इसके साथ इसमें 32 मेगापिक्सल्स का ओमनी विज़न का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 


oppo reno 5G 11 Pro display 
oppo reno 5G 11 Pro display

इस फ़ोन में काफी अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी दी गई है। इस ओप्पो के स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की बड़ी अमोलेड डिस्प्ले दी गई है साथ ही 3D curved डिस्प्ले देखने को मिलती है यह 120 Hz रेफरेंस रेट  पर काम करती है। इसका रेजोलेशन साइज (1240x2772) है।


Read Also : Honor 100 Pro India Mai Price: हॉनर का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Soc प्रोसेसर वाले इस मोबाइल फ़ोन के Features, Specification And Review देखे

Oppo Reno 11 Pro 5G Processor 

Oppo Reno 11 Pro 5G Battery and Charger 

Oppo Reno 11 Pro 5G Battery and Charger

इस स्मार्टफोन में आपको बड़ी 4600mAh की बैटरी दी गई है जो की एक बार चार्ज करने अच्छा खासा बैटरी बैकअप देती है। और इसके साथ ही आपको 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है।

Oppo Reno 11 pro  5g Price in India

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत भारतीय मार्किट में मात्र 39,999 रखी गई है। इसको आप फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद करने के लिए उपलब्ध है। 

Read Also: Sumsung S24 Ultra Release Date in India : आ रहा है सेमसंग का Ai फीचर्स और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 वाला फ़ोन देखे पूरी खबर


When Oppo Reno 11 pro 5G Launched in India

सूत्रों से पता चला है कि इस फ़ोन की रिलीज़ डेट भरतीय मार्किट में 18 जनवरी 2024 तक बिक्री के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन कई रंगो में उपलब्ध होगा हैंडसेट रॉक ग्रे और वेव ग्रीन। इस तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को जल्द ही अपना बना सकते है। 

Conclusion 

ओप्पो ब्रांड हर साल अपने तगड़े और बेहतरीन क्वालिटी वाले स्मार्टफोन लांच करती रहती है। अपने डिजाइन और क्वालिटी के दम पर मार्केट में अपना दबदबा  बनाए हुए है।आपने  इस तगड़े फीचर्स वाले When Oppo Reno 11 Pro 5G Launched in India के प्राइस और लांच डेट के बारे में जाना। अगर इससे जुडी जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। इसी तरह की टेक्नोलॉजी से जुडी खबरों के लिए हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.