sumsung s24 ultra release date in india : सेमसंग का S सीरीज Ai फीचर्स वाला स्मार्टफोन की अनाउंस तारीख जारी कर दी गई है जो की 17 जनवरी 2024 है। और जल्द ही यह भरतीय मार्केट में किया जायेगा
सेमसंग गैलेक्सी ब्रांड के स्मार्टफोन प्रीमियम और बेहतरीन कवालिटी के माने जाते है। सेमसंग यूजरो के लिए एक और ai फीचर्स वाला स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्किट में लॉन्च होने जा रहा है ,इसमें 5000 mah की बड़ी बैटरी ,स्नैपड्रगन 8 जेन 3 पावरफुल प्रोसेसर,12 GB रेम और 512 GB स्टोरेज और अनेक फीचर्स का दावा किया जा रहा है। इसमें टाइटेनियम की बॉडी दी गई है । यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 13 पर रन करेगा।
चलिए जानते है इस ai फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बारे में ,अंत तक जरूर पड़े इस फ़ोन से सबंधित पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
Ai ने आज के काम काज को काफी सरल और सफल बना दिया है , ऐसी बात को ध्यान में रखते हुई सेमसंग गैलेक्सी ब्रांड ने Sumsung s 24 ultra में ai फीचर्स इन्क्लुड कर दिए गई है। जिससे आपका काम और आसान हो जायेगा।
Sumsung Galaxy S24 Ultra Camera
हलाँकि सेमसंग स्मार्टफोन में कैमरा क़्वालिटी अच्छी ही देखने को मिलती है ,अबकी बार भी ऐसी बात का खास ध्यान रखा गया है। सेमसंग के फ़ोन के कैमरा ज़ूमिंग के मामले में सबसे आगे है,इसमें 100 स्पेस ज़ूम शामिल है । sumsung s 24 ultra में आपको 200 मेगापिक्सल का मैन कैमरा , 12 मेगापिक्सल्स का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल्स का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें आपको QUAD HD + और 2600 पिक बब्राइटनेस दी गई है। इसमें 5x टेलीफोटो 8K 30FPS के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग 4K 60FPS के रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरों के बीच स्विच करने की क्षमता उपलब्ध है।
इस फ़ोन में पावर बाई Ai है जिसके मदद से आप अनवांटेड प्रोजेक्ट रिमूव कर पाएंगे। इसके साथ ही इसमें अनेक फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।
Read Also : Honor 100 Pro India Mai Price: Features, Specification And Review
Sumsung Galaxy S24 Display
सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्टफोन में डिस्प्ले स्क्रीन काफी बढ़िया ही देखने को मिलती है ,इसमें भी 6.80 इंच की बड़ी अमोलेड कवरड डिस्प्ले दी गई है। इस फ़ोन में डिस्प्ले पर्दशन 516 PPI ,और 144 Hz रेफ्रेंस रेट पर कार्य करेगा। इसमें 2600 निट्स पिक ब्राइटनेस मौजूद है।
Sumsung Galaxy S24 Ultra Processor
Gadget 360 रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सैमसंग के स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 8 जेन 3 का काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 12 GB रैम और भण्डारण क्षमता 512 GB की दी गई है और यह 1TB वेरिएंट में भी मौजूद है।
Read Also : POCO X6 PRO 5G Launch Date in India: POCO का एक और नया मोबाइल फ़ोन हुआ लॉच देखे specification और देखे price
Sumsung Galaxy S24 Ultra Battery
इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बड़ी पावरफुल बैटरी दी गई है ,जो एक बार चार्ज करने पर दिन भर का बैकअप देगी। इसमें आपको 45 W का सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ,जो की USB Type Port C होगा। इसमें वायरलेस चार्जर सपोर्ट भी दिया गया है।
Sumsung Galaxy S24 Ultra Specification
|
---|
@juniornannetti quiosques da samsung no Brasil ja estão com o material promocional do S24 pic.twitter.com/zodcxA0GXY
— d tsz (@DontMatterToYou) December 31, 2023
Bahut badiya information
जवाब देंहटाएं