राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 : राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है

 राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं  बहुत सारी योजनाओ चलाई जाती है जो जनकल्याणकारी योजनाए है। इनमे से ही एक आज हम राजस्थान आपकी बेटी योजना : राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है आइये जानते है , इसके लिए पात्रता , प्रमुख लाभ , विशेषताओं , प्रमुख दस्तावेजों , आवेदन प्रक्रिया , सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पडे। 
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 : राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है



राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023

इस योजना का आरम्भ राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने अवं गरीब परिवार की बेटियों को शिक्षा क्षेत्र में लाभ देने के लिए एवं बेटिया अपने माता - पिता के ऊपर बोझ न बने , इसलिए इस योजना का आरम्भ किया गया है।  यह योजना 2004 - 05 में आरम्भ की गई थी। इस  योजना का लाभ सिर्फ वही बेटिया उठा सकती है जो गरीबी रेखा के दायरे में आती है। इस योजना का लाभ राजकीय विधालय में अध्यनरत छात्राओ के द्वारा उठाया जा सकता है। 
इस योजना में कक्षा 1 से लेकर 12th तक आर्थिक सहायता राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाता है। यह योजना बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर द्वारा सचालित किया गया था।  
तो चलिए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है -  

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 वित्तीय सहायता 

राजस्थान आपकी बेटी योजना में राजस्थान सरकार द्वारा गरीब घर की बेटियों को आर्थिक सहायता के रूप में इस प्रकार रूपये दिए जाते है -

कक्षावित्तीय सहायता
1Th to 8th 2100/ कक्षा
9Th to 12 Th2500/कक्षा 

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 की जानकारी 

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 की जानकारी निचे सारणी में दर्शाए गई है -

लॉन्च किस ने की राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान की छात्राये
उदेश्य छात्राओ को शिक्षा की लिए प्रेरित करना और सहायता प्रदान करना
आवेदक का प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन
अधिकारीक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/


राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 का उदेस्य 

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 का उदेस्य राजस्थान की गरीब रेखा में आने वाली बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का मुख्य उदेस्य जिन बेटियों के माता या पिता ना हो उनको आर्थिक सहायता व् बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।  जिनसे वे अपने माता या पिता पर बोझ न बने और शिक्षा प्राप्त करके राज्य निर्माण में अपना योगदान दे।  

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 के लाभ 

  • यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ की गई 
  • यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा 2004 - 05 में आरम्भ की गई 
  • इस योजना के अंतर्गत उन बालिकाओ को सहायता प्रदान करना जिनके माता पिता या माता पिता में से किसी का निधन हो गया हो 
  • इस योजना से बेटिया माता पिता पे बोझ नहीं बनेगी और शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहित होगी 
  •  इस योजना का लाभ वही छात्राए उठा सकती है जो गरीबी रेखा के दायरे में आती हो 
  • इस योजना में कक्षा 1th से 8th तक 2100 रूपये व् कक्षा 9 से 12th तक 2500 रूपये दिय जाते है 
  • इस योजना का लाभ वही छात्राए उठा सकती है जो राजकीय विद्यालयो में अध्यनरत हो

राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए पात्रता 

  • आवेदक राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए 
  • बालिकाए सरकारी विधालय में अध्यनरत होनी चाहिए 
  • बालिका गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाली होनी चाहिए 
  • आवेदक के माता पिता या माता पिता में से किसी एक का निधन हो गया हो 

राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • माता पिता या माता , पिता में से किसी एक का मिर्त्यु प्रमाण पत्र 
  • BPL राशन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी 
  • पिछले वर्ष का परीक्षा रिजल्ट्
  • पासवर्ड साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

राजस्थान आपकी बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
  • उसके बाद आपको आपको आपकी बेटी योजना पे क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद आपको अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा 
  • उसके बाद इसका अप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट निकलवाना होगा 
  • उसके बाद आपको अप्लीकेशन में पूछी गई सारी जानकारी सही भरनी होगी 
  • अब आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा 
  • अब आपको यह फॉर्म जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दर्ज करना होगा 

समापन 

आज आपने राजस्थान आपकी बेटी योजना के बारे में जाना  , यह कब शुरू हुई , यह किस लिए है , ऐसे कौन अप्लाई कर सकता है, इसके लाभ , विशेषताओं के बारे में जाना।   आपको जानकारी अच्छी लगी तो दुसरो के साथ शेयर करे।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.