Assam Rifles GD Recruitment 2023 : असम राइफल्स जीडी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन

 हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग, उम्मीद है अच्छे होंगे। आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Blogtip.in में। Assam Rifles GD Recruitment 2023 : असम राइफल्स जीडी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसको जानकर आपको ख़ुशी होगी  इंतजार आप कर रहे थे। असम राइफल्स जीडी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर 44 पदों के लिए जारी कर दिया गया है।  Assam Rifles GD Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते है।

Assam Rifles GD Recruitment 2023 : असम राइफल्स जीडी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन

Assam Rifles GD Recruitment 2023 के आवेदन के लिए 16 दिसंबर से 28 जनवरी 2024 तक कर सकते है। Assam Rifles GD Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता , आयु सिमा , आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी निचे दी गई है। Assam Rifles GD Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस निचे दी गई है। Assam Rifles Recruitment 2023 के लिए पूर्ण जानकारी के लिए पुरे ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पडे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले  वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पडे। 

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Notification 

असम राइफल्स रिक्रूटमेंट 2023 का नोटिफिकेशन 44 पदों के लिए जारी कर दिया गया है। यह भर्ती अनुकम्पा नियुक्ति के तहत निकाली गई है। असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 का आयोजन  राइफल मैन जनरल ड्यूटी , पर्सनल अस्सिटेंट , ड्रॉफ्टमेन , लाइनमेन , फोल्ड , रिकवरी , व्हीकल मेकनिक , प्लम्बर , x- Ray अस्सिटेंट पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है। Assam Rifles GD  Recruitment  2023 के ऑफलाइन आवेदन की तारीख 16 दिसंबर से 28 जनवरी 2024 तक राखी गई है। Assam Rifles GD  Recruitment  2023 के लिए रैली का आयोजन 4 मार्च 2024 को मुख्यालय महानिदेशालय असम राइफल्स , लेटकोर , शिलांग में आयोजित किया जाएगा।  योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Assam Rifles GD Recruitment 2023  के लिए पूर्ण जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है। 

Recruitment Oraganization Office Of The Director General Assam Rifles , Shillong
Post Name Rifles and Warrant Officer
Vacancies 44
Salary post wise
Job location All India
Category Assam Rifles GD Recruitment 2023
Mode Of Apply Offline
Form start Date 16 December
Last Date of Form 28 January 2024
Official Website https://www.assamrifles.gov.in/

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Vacancy Details 

Name Of The PostVacancies
Rifleman/Riflewoman General Duty (for Male and Female both)38
Warrant Officer Personal Assistant (for Male and Female both)1
Warrant Officer Draughtsman (for Male candidates only)1
Rifleman Lineman Field (for Male candidates only)1
Rifleman Recovery Veh Mech (for Male candidates only)1
Rifleman Plumber (for Male candidates only)1
Rifleman X-Ray Assistant (for Male candidates only)1
Total Posts44

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Important Dates 

Event DateDate
Assam Rifles GD Recruitment 2023 Apply Start16 December 202
Assam Rifles GD Recruitment 2023 Last Date to Apply28 January 2024
Assam Rifles GD Recruitment 2023 Exam/ Rally4 March 2024

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Application Fee 

असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क रखा गया है यानि इसके आवेदन के लिए आप बिना शुल्क के आवेदन कर सकते है। 

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Age Limit 

असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 में जनरल ड्यूटी राइफल मेन , लाइम मेन फिल्ड , प्लम्बर और x-Ray अस्सिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष तक रखी गई है। रिकवरी व्हीकल ड्रॉफ्ट मेन और पर्सनल अस्सिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है।  
इस भर्ती की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जायगी। इसके आलावा सरकार के नियमानुसार OBC , EWS ,SC ,ST और आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा तक छूट दी गई है। 
 
 

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Education Qualification 

  • जनरल ड्यूटी राइफल मेन / वुमन अभ्यर्थियों का 10th पास होना जरुरी है। 
  • पर्सनल अस्सिस्टेंट अभ्यर्थियों के लिए 12th पास होना बहुत जरुरी है। इसके साथ - साथ अभ्यर्थी  कंप्यूटर टाइपिंग का अच्छा नॉलेज होना अनिवार्य है। 
  • ड्रॉफ्टमैन पद के लिए अभ्यर्थियों को 12th पास और किसी मान्यता प्राप्त सस्थान से आर्किटेक्चर अस्सिस्टेंट में डिप्लोमा होना चाहिए। 
  • लायम मेन  फील्ड्स राइफल मेन पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से phd  उतीर्ण और इलेक्ट्रिसियन में It होनी चाहिए 
  • बेचलर आर्केस्टा पद के लिए बेचलर आर्केस्टा और बेचलर आर्केस्टा से IT होना बहुत जरुरी है। 
  • प्लम्बर राइफल मेन पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक उतीर्ण होना और प्लम्बर IT उतीर्ण होना बहुत जरुरी है। 
  • x- Ray आर्केस्टा पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास और रेडियोलोजी होना बहुत जरुरी है। 

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Apply Process 

असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 का आयोजन अनुकम्पा आधारित है। इसके लिए बेचलर ऑफ़ मेडिसिन , ट्रेड या स्किल टेस्ट , मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा। 
  • शारीरिक टेस्ट (PST) 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • ट्रेड टेस्ट 
  • चिकित्सा परीक्षण 
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 
  • मेरिट लिस्ट 

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Important Documents 


असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 के आवेदन के लिए अभ्यर्थी की पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना बहुत जरूरी है - 
  • आधार कार्ड 
  • 10th पास मार्कशीट 
  • 12th पास मार्कशीट 
  • पदानुसार डिप्लोमा 
  • फोटो एवं सिग्नेचर 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर व् ईमेल आईडी 

How To Apply Rifles GD Recruitment 2023

असम राइफल जीडी भर्ती 2023 के लिए फॉर्म कैसे भरे ? 
असम राइफल जीडी भर्ती 2023 के आवेदन करने की प्रोसेस step By step बताई गई है जिसे फॉलो करके आप आवेदन कर सकते है। 
  • सबसे पहले आपको Assam Rifles GD Recruitment 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है और नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। 
  • उसके बाद आपको आवेदन प्रिंट को डाउनलोड करके निकलवा लेना है। 
  • इसमें पूछी गई जानकारी पढ़ कर सही भरना है। 
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ आवशयक डाक्यूमेंट्स की कॉपी साथ लगानी है। 
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को लिफाफे में डाल लेना है। 
  • उसके बाद आपको नोटिफिकेशन में बताये गए एड्रेस पर बेज देना है। 
  • आवेदन फॉर्म की अंतिम तारीख से पहले नोटिफिकेशन में बताये गए पते पर पहुंच जाना चाहिए। 

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Important Links 

Assam Rifles GD Recruitment 2023 Apply Start16 December 2023
Assam Rifles GD Recruitment 2023 Last Date to Apply28 January 2024
Application Form Click Here
Official Notification Form Click Here
Official Website Click Here



FAQ

Q.1) असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 के फॉर्म भरने की तिथि ? 
Ans.असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 के फॉर्म तिथि 16 दिसंबर 2023  से 28 जनवरी 2024 तक भर सकते है। 

Q.2) असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?
Ans. असम राइफल्स जीडी रिक्रूटमेंट 2023 की आवेदन प्रोसेस ऊपर बताई गई है। 



👉You May Like Also



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.